माही की गूंज, काकनवानी।
काकनवानी में रविवार को हाट बाजार भगोरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस भगोरिया हाट बाजार में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ में साफा बांधकर बाजार में ढोल मांदल के साथ गेर निकाली एवं समस्त क्षेत्रवासियों को होली धुलेटी एवं भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं बधाई दी। बाजार में पहली गैर कांग्रेसी के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने गेर निकाली उसके पश्चात जयस के कार्यकर्ताओं ने गेर निकाली।
प्रदेश अध्यक्ष हुए शोक में शामिल
भगोरिया हाट बाजार में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने गैर नहीं निकालते हुए सरपंच श्रीमती शांता निनामा पति बाबू निनामा के पुत्र राजू निनामा के निधन पश्चात आज उनके घाटा मुक्ता किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, जिला कार्यकारिणी सदस्य मक्कन डामोर, पूर्व मंडी अध्यक्ष मनु डामोर, युवा नेता संजय भाबर कुशाल सरपंच परवलिया एवं थांदला नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज राठौड़ के साथ में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि, हमारे सरपंच पुत्र का निधन हो गया है जोकि आज हमारे भाजपा परिवार का एक सदस्य नहीं रहा जिस कारण आज भगोरिया हाट बाजार में गैर नहीं निकाली जाएगी।
पुलिस रही तेनात
पिछले कई वर्षों की तुलना में यह पहला भगोरिया हाट है जिसमें लड़ाई झगड़े एवं किसी भी प्रकार की कोई लूटपाट या छेड़खानी नहीं हुई। भगोरिया हाट बाजार में पुलिस का दौरा सतत चलता रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई जिस कारण से भगोरिया हाट शांतिपूर्ण रहा।
भगोरिया हाट बाजार में आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जमकर झूला चकरी का आनंद लिया एवं बच्चों ने भी जंपिंग का एवं छोटी-छोटी झूला चकरी का आनंद लिया।
जमकर बिका ठंडा
झूला चकरी के आस पास एवं बाजार में लगी कोल्ड ड्रिंक्स एवं ठंडे की दुकानों पर भीड़ लगी रही। तो वही गन्ने का रस एवं फलों के रस का भी जमकर बिक्री हुई।
छोटे-छोटे बाजों ने मचई धूम
बाजार में छोटे-छोटे बाजे की जमकर बिक्री हुई लेकिन पूरे झुंड के झुंड नौजवानों के एक साथ बाजा बजाने से बाजार में काफी शोरगुल रहा।