माही की गूंज, पारा।
पारा ग्राम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि प्राचीन शिव मंदिर पारा सुबह 5:00 बजे से भक्तों का आना जाना लगा रहा सुबह से महिलाओं पुरुष ने कतार में लगकर जल, बेलपत्र, धतूरा चढ़ाकर शिव पूजा कर मनोकामनाएं मांगी। डीजे ढोल नगाड़ों के साथ निकली बड़े हर्षोल्लास के साथ शिव बारात प्राचीन शिव मंदिर शाम 5:00 शिव बने रोमी राज सेन को घोड़ी पर सवार व डोले में विराजमान होकर बाल गोपाल भूत बनकर निकले शिव के संग ग्राम भ्रमण के लिए बारातियों का ग्राम वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया शिव बारातियों का लोकेश जी सोनी परिवार द्वारा स्वल्पाहार भेंट की गई आगे चलते शिवाजी चौक पर युवाओं ने गरबा नृत्य कर शिव बारात राम मंदिर पहुंचने पर शिव आरती राम मंदिर पुजारी अभी दास बैरागी द्वारा उतारी गई। पुनः बारात प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंची आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया रामायण मंडल द्वारा रात्रि भजन कीर्तन कर महा आरती का आयोजन का समापन किया गया।