14 दिन के लिए अब नगरवासीयो का जीवन होगा मुश्किल में
माही की गूंज, बामनिया
नगर में पहला कोरोना का मामला सामने आने के बाद आज देर रात तक पूरा कन्टेन्टमेंट झोन तैयार कर दिया गया, हालांकि कोरोना संकृमित महिला बड़ोदा (गुजरात) मे भर्ती हैं और परिवार की जांच के लिए सेम्पल लिए गए है फिर भी कोरोना कोविड-19 से निपटने के लिए शासन की गाइड लाइन का पालन करना होता हैं जिसके चलते आज कन्टेन्टमेंट झोन तैयार करने का कार्य पूरा किया गया। अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर खराड़ी, तहसीलदार जितेंद्र अलावा, पीडब्ल्यूडी एसडीओ, पीडब्ल्यूडी इंजीनियरिंग यादव, चौकी प्रभारी एम एल सोलंकी, पटवारी चंद्रावत, नगर कोटवार सहित राजस्व अमले में पूरे एरिये को सील कर कन्टेन्टमेंट झोन तैयार किया जिसे दो भागों में बफर झोन ओर कन्टेन्टमेंट झोन में बाटा गया हैं, चुकी मामला मुख्य चौराहे और बामनिया-रायपुरिया मुख्य मार्ग से जुड़ा है इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था पैदल आवा जाही प्रभावित होगी और पहले सकरी गलियों पर दबाव बढ़ेगा यदि पूरे 14 दिन यही स्थिति रही तो आम जन जीवन बेहत ही प्रभावित होगा, नगरवासी अब से संकृमित महिला के परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आने की कामना कर रहे हैं ताकी थोड़ी राहत मिले।