
नशे की भेंट चढ़ चुके कई युवा आखिर कहा से ओर कौंन ला रहा नशे का ये सामान
माही की गूंज, झाबुआ।
नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। इस कारोबार ओर नशे की लत की चपेट में आए कई युवा बर्बाद हो चुके हैं और कई जान से हाथ धो बैठे हैं। नशे का सामान कौंन ला रहा है और कहा से आ रहा है, जिले की पुलिस इसकी तह तक आज तक नही पहुँची। बस थोड़े-थोड़े दिन में नशे के कारोबार से जुड़ी ये छोटी मछलियां पुलिस के हाथ जरूर लगती है, लेकिन इसका सरगना अपना काम चालू रखता है जो पुलिस के हाथ नही लगे हैं। या यूं कहें कि पुलिस ने उस स्तर से प्रयास नही किये हैं। जो देश की युवा नश्ल को खराब कर लोगो को पकड़ सके।
थाना कल्याणपुरा पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर पर बडी कार्रवाई में चार आरोपीयो से ब्रउन शुगर 20 ग्राम किमती एक लाख 30 हजार रुपए की जप्त की है। अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सुश्री सोनु डाँवर के मार्गदर्शन मे थाना से प्रभारी शुक्रवार को मुखबीर कि सुचना ब्रउन शुगर पर कार्यवाही की। इस अनुक्रम मे दिनांक 17 फरवरी 2023 को थाना कल्याणपुरा टीम द्वारा मुखबीर कि सुचना पर से गुजरी बाजार कल्याणपुरा से श्याम पिता रमण कटारा (22) निवासी कल्याणपुरा से अध जला नोट व ब्रउन शुगर पकडा। जिसके खिलाफ 8/27 एनडीपीएस एक्ट का अपराध क्र. 85/2023 का पंजीबध्द किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस दबीश देकर टेम्पो स्टेण्ड कल्याणपुरा से केनी पिता प्रतापसिह भाबोर (23) निवासी कल्याणपुरा को 10 रुपये के अध जला नोट व ब्रउन शुगर के पकडा जिसके खिलाफ 8/27 एनडीपीएस एक्ट का अपराध क्र. 86/2023 का पंजीबध्द किया गया। मुखबीर कि सुचना से शासकीय स्कुल के पीछे से प्रताप उर्फ पल्लु गोयल (45) निवासी कल्याणपुरा और पवन पिता दादुलाल गोयल (32) निवासी कल्याणपुरा के कब्जे से करीबन 20 ग्राम ब्रउन शुगर किमती करीबन एक लाख 30 हजार रुपए का जप्त कर पकडा। जिनके विरुध्द 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्र. 87/2023 का पंजीबध्द किया जाकर गिरफ्तार किया गया