विधायक भूरिया का पलटवार कहा, अच्छा हुआ मैं ज्यादा नही पढा नही तो उनकी तरह भ्रष्टाचार करता
माही की गूंज, मेघनगर।
रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर से भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर के कांग्रेस विधायक वीरसिह भूरिया को लेकर दिए गए बयान जिसमे उन्होने वीरसिंह भूरिया को कम पढ़ा लिखा बताया है, इस पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक वीरसिह भूरिया ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि, अच्छा हुआ मैं सांसदजी की तरह अधिक नही पढा नही तो उनकी तरह भ्रष्टाचार करता। वीरसिंह भूरिया यही नही रुके उन्होने प्रदेश सरकार से माँग की है कि, गुमान सिह डामोर के नौकरी के कार्यकाल की पूरी तरह से निष्पक्ष जाँच की जाए। भूरिया ने कहा कि, सांसद डामोर ने विकास के कोई काम नही किए, इसलिए उन्हे रतलाम और उनके संसदीय क्षेत्र से जनता भगा रही है।
विधायक भूरिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान झाबुआ विधायक कान्तिलाल भूरिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि, हमारे कान्तिलाल भूरिया ने मेघनगर में रेलवे के लिए अलग-अलग ट्रेन रुकवाने के लिए और जिले में विकास के कई बडे काम किये है। ऐसे काम गुमान सिह डामोर नही कर पाए कई बार वो भूरिया से आगे निकलने की कोशिश करते है। लेकिन हमारे नेता कांतिलाल भूरिया जैसा बनने के लिए डामोर जी को 7 जन्म लेना पडेगे। वीरसिंह भूरिया ने यह भी कहा कि, वह भले ही कम पढ़े लिखे हैं लेकिन लोगों की सेवा कर रहे हैं और लोगों के सुख दुख में उनके साथ खड़े है। हर समस्या के लिए जब-जब विधानसभा साहित जो भी लोग मेरे पास आते है तो मैं उनकी सहायता करता हूँ। इन दिनों गुमान सिंह को डर है कि, इस बार लोकसभा मे चुनाव हार जाएगे इसलिए वो घबराकर पेटलावद से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे है। वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर की उम्र भी लगभग 65 वर्ष के ऊपर हो चुकी है शायद इसीलिए बोलने में इस तरह के शब्दों का उपयोग कर रहे हैं।