कन्टेन्टमेंट झोन
बफर झोन
परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट का इंतजार
माही की गूंज, बामनिया
कल बामनिया की 70 वर्षीय महिला की बड़ोदा (गुजरात) में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आने के बाद आज प्रशासन ने कोरोना संकृमित के घर के आसपास कन्टेन्टमेंट झोन तैयार किया, जिसके बाद कोरोना संकृमित के घर से लगभग 50 फ़ीट तक का एरिया बन्द किया गया है। घर वालो को होम क्वारंटाइन कर के सभी के सेम्पल ले लिए गये हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार हैं, यदि इनमे से फिर कोई पॉजिटिव मिलता हैं तो बड़ी दिक्कत बामनिया के साथ क्षेत्रवासियो के लिए खड़ी हो सकती हैं।
कुल 29 दुकाने झोन में
11 दुकानों को बफर झोन में रखा गया है, 18 दुकानों को कन्टेन्टमेंट झोन में रखा गया है, मुख्य चौराहे पर होने से कोरोना संकृमित के घर के आसपास ज्यादातर दुकाने हैं ।