माही की गूंज, मेघनगर।
नगर के कम्यूनिटी हाल मे नगर परिषद द्वारा गौरव दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार जगदीश वर्मा, बीईओओ जीएस देवहरे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापति, जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, पार्षद पूनमचंद वसुनिया, लाखन सिंह देवाणा, अजय डामोर ने भारत माँ के चित्र पर पुष्प वंदन व तिलक कर आयोजन का शुभारंभ किया। सीएमो राहुल वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें श्री गणेश मंदिर के पुजारी, रामचंद्र शर्मा सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, डाक्टर जोशी वरिष्ठ शिक्षिका शकुंतला शाह, शिक्षक संजय सिसोदिया, उद्योग क्षेत्र के प्रकाश पंचाल, राष्टीय कवि निसार पठान, स्वास्थ्य विभाग की सेवा निवृत्त कर्मचारी शान्ति मसीह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर खेल में राज्य स्तर की खिलाड़ी सकीना काजी वसुनिया, अलका रमेश कटारा, टापर विद्यार्थियों में मारिया व बुसरा साजिद सैय्यद को सम्मानित किया। कन्या उमावि होस्टल की छात्राओ ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। वनवासी वेशभूषा में छात्राओं ने भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति शिक्षिका ज्योति वसुनिया व अधीश्रिका अंतरा चोहान के नेतृत्व में दी, जिन्हें पुरस्कृत भी किया।
अपने उद्बोधन में भाजपा जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया ने गाम पंचायत से नगर परिषद बनने, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुरूप कार्य करने, नगर के लिए विकासशील योजना के साथ पंडित दिनदयाल उपाध्याय की अन्तोदय सोच पर प्रकाश डालते हुए अंतिम व्यक्ति के आंख के आंसू पोंछने व विकास की मुख्य धारा में लाने के प्रयास को बताया।
राष्ट्रीय कवि निसार पठान ने कल व आज कविता के जरिए नगर के दस वर्षीय विकास की स्थति बताई। आयोजन में नगर परिषद के इंजिनियर, गणावा व रावत उपस्थित थें। संचालन प्रवीण सिंह ठाकुर आभार सीएमओ वर्मा ने माना।