माही की गूंज, पारा।
ग्राम पारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक का पथ संचलन का आयोजन हुआ। आयोजन में जिले से पधारे पदाधिकारियों का एक-दूसरे से परिचय के बाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम बौद्धिक जिला कार्यवाह आकाश चौहान द्वारा दिया गया।
आकाश चौहान ने समस्त स्वयंसेवकों को संघ की स्थापना से लेकर अभी तक के संघ के सामजिक कार्यों व व्याप्त के बारे में बताया। जिसमें की विश्वभर में संघ के विस्तार एवं स्वतंत्रता में संघ की भुमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। संघ संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार के जीवन संघर्ष पर भी बात बताई। जिन्होंने केसे अपनी डाक्टरी छोड़ कर हिंदू समाज में व्याप्त कमियों को दुर करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया और विश्व का अकेला संगठन 1925 में खड़ा किया जो की अपने 100 वर्ष 2025 में पुरे करने जा रहा है।
बौद्धिक के पश्चात कतार बद्ध कदमताल के साथ पथ संचलन की शुरुआत की गई। जो बालक हाई सेकेंडरी स्कूल से निकलकर गांव के प्रमुख गलियों से गीत दोहराते हुए पथ संचलन निकला। संचालन के दौरान स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। जिसके बाद पुनः बालक हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंच ध्वजा प्रणाम कर संचलन का समापन हुआ।