माही की गूंज, खवासा।
शीतलहर के साथ ठंड में भी 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय ग्राम पंचायत पर सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर प्रभात फेरी ग्राम के मुख्य मार्ग पर होते हुए ग्राम पंचायत पहुंची। जहां सरपंच श्रीमती गंगा बाई खराड़ी ने झंडा फहराया तत्पश्चात राष्ट्रगीत गाया। जिसके बाद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्य आयोजन में संत टेरेसा, शा.उमावी, न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सत्य साईं कान्वेंट स्कूल खवासा के विद्यार्थियों ने शानदार राष्टगान व नृत्य-नाटक की प्रस्तुति दी।
जिसमें सत्य साईं कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारत की विभिन्न संस्कृति के साथ वहां की कलाकृति को नृत्य के माध्यम से दी गई प्रस्तुति व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने नशामुक्ति पर व इसी स्कूल की छात्राओं ने योग की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसको सर्वाधिक सहारा गया।
मंचासीन अतिथियों ने प्रत्येक प्रस्तुतियों पर विद्यार्थियों को नगदी पारितोषिक देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
उक्त मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच रमेश बारिया, विशेष अतिथि चौकी प्रभारी नवल सिंह बघेल व अध्यक्षता सरपंच श्रीमती गंगाबाई खराड़ी ने की। मंचासीन अतिथियों में उपसरपंच मनोहर बारिया, शासकीय कन्या व बालक स्कूल के प्राचार्य के साथ आनंदीलाल पाटीदार एवं स्थानीय सभी पंचगण मंच पर आसीन थे।
रमेश बारिया व चौकी प्रभारी श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पर्व के बारे में बताया व विद्यार्थिजीवन में अपना लक्ष्य तय कर क्षेत्र, जिले व प्रदेश में अपना नाम रोशन करने की बात कही। सरपंच श्रीमती गंगा बाई ने स्वागत भाषण के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। आयोजन का संचालन शिक्षक प्रवीण सोनी ने किया।
शा.कन्या उमावि की छात्राओं ने दी योग की प्रस्तुति।
सत्यसाई कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति।
नशामुक्ति पर शानदार प्रस्तुति।