माही की गूंज, खवासा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 98वें वर्ष पूर्ण होने पर संघ के पथ संचलन के पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को खवासा के स्थानीय स्वयंसेवक संघ के युवा सदस्य के साथ संघ के उभरते कलाकार के रूप में छोटे-छोटे बच्चे भी पथ संचलन की शोभा नारे लगाते हुए बढ़ा रहे थे।
उक्त पथ संचलन कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से निकलकर ग्राम के मुख्य मार्ग होते हुए पुनः स्कूल परिसर पहुंचा। जहां स्कूल परिसर में संघ के जिला सह कार्यवाहक कैलाश मालीवाड़, कैलाश कहार ने संघ की स्थापना से लेकर स्वयंसेवकों के संघर्ष एवं संघ की आवश्यकता क्यों है आदि विचारों के साथ 2025 में संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ऐतिहासिक आयोजन के बारे में बताया।