जानिए क्या कारण है आस्था के इस पर्व को मनाने के पीछे
माही की गूंज, झाबुआ।
संक्रांति काल का अर्थ है एक से दुसरे में जाने का समय अंग्रेजी में इसे ट्रांजिशन भी कह सकते है। हम में से ज्यादातर लोग हमेशा से 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाते आ रहे हैं इसलिए उनको इस बार मकर संक्रांति का 15 जनवरी को होना कुछ बिचित्र लग रहा है। लेकिन अब यह 2081 तक 15 जनवरी को ही होगा।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि- सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश (संक्रमण) का दिन "मकर संक्रांति" के रूप में जाना जाता है। ज्योतिषविदों के अनुसार प्रतिवर्ष इस संक्रमण में 20 मिनट का विलंब होता जाता है। इस प्रकार तीन वर्षों में यह अंतर एक घंटे का हो जाता है तथा 72 वर्षो में यह फर्क पूरे 24 घंटे का हो जाता। सायं 4 बजे के बाद संध्याकाल माना जाता है और भारतीय ज्योतिष विज्ञान के अनुसार संध्या काल के बाद सूर्य से सम्बंधित कोई भी गणना उस दिन न करके अगले दिन से की जाती है. इस हिसाब से वास्तव में मकर संक्रांति 2008 से ही 15 जनवरी को हो गई थी, लेकिन सूर्यास्त न होने के कारण 14 जनवरी को ही मानते आ रहे थे। 2023 में संक्रांति का समय 14 जनवरी की शाम को 9.35 का है, अर्थात सूर्यास्त हो चुका है इसलिए 15 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनाई गई। वैसे तो 2008 से 2080 तक मकर संक्रांति 15 जनवरी को हो चुकी है। 2081 से मकर संक्रांति 16 जनवरी को होगी, वैसे उसके बाद भी कुछ लोग कुछ बर्ष तक 15 जनवरी को मनाते रहेंगे। 1935 से 2008 तक मकर संक्रांति 14 जनवरी को रही और 1935 से पहले 72 साल तक यह 13 जनवरी को रही होगी।