माही की गूंज, बामनिया।
स्वामी विवेकानन्द जयंती 12 जनवरी "युवा दिवस" के रूप में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया। सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का प्रसारण रेडियो के माध्यम से किया गया। जिसमे राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किये गए। ततपश्चात मुख्यमंत्री का उध्बोधन सुनाया गया। उध्बोधन के बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एक साथ किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में बालिकाओं व स्टाफ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य पीरूलाल चौहान व संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमतीं दीपमाला भूरिया ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालयीन छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के बाद छात्राओं को स्वल्पाहार करवाया गया।