माही की गूंज, पेटलावद/झाबुआ।
ग्राम कल्याणपुरा का 24 वर्षीय युवक राहुल राठौर 12 दिन से जिंदगी और मौत की लड़ाई दाहोद (गुजरात) के झाइडेस हॉस्पिटल में आज हार गया। राहुल राठौड़ अपने परिवार का इकलौता वारिस था और शादी को सालभर नही हुआ था कि राहुल दुनिया छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है, राहुल के फेफड़े खराब हो गए थे जिससे चलते वो पिछले 12 दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती था। कम उम्र में राहुल की मौत बड़े सवाल छोड़ गई हैं और इस कम उम्र में राहुल की मौत के पीछे नशे के कारोबार के भी सवाल खड़े हो गए। राहुल नशे का आदि था या नही इसकी तो कोई पुष्टि माही की गूंज नही कर रहा लेकिन इस उम्र में फेफेडो का खराब होना कही न कही सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर राहुल के मित्रो के द्वारा की गई पोस्ट के कमेंट में भी नशे के कारोबार की बात सामने आ रही है।
कल्याणपुरा क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय हैं नशे के कारोबारी
धीरे-धीरे जिला नशे के कारोबार की गिरफ्त में आता जा रहा है। जिले के अलग-अलग हिस्सों से नशे के चलते युवाओं के जान गवाने की खबरे आती रहती है। नशे के कारोबार को लेकर कल्याणपुरा क्षेत्र चर्चा में रहता है। सूत्र बता रहे हैं कि, कल्याणपूरा क्षेत्र में नशे का बड़ा सिंडिकेट चल रहा है। हालाकि ऐसा कोई अवैध व्यापार नही जो पुलिस की जानकारी में नही हो लेकिन वर्दी के गठजोड़ के चलते ये अवैध धंदेबाज़ मामूली कार्रवाई के नाम पर बच जाते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक इस कारोबार के लिए खुद के नेतृत्व में एक गुप्त टीम का गठन कर जांच करना चाहिए, जिससे नशे से जुड़े बड़े नेटवर्क तक पहुँच कर नशे से गुमराह युवाओं से बचाया जा सके।