भोपाल, डेस्क न्यूज़।
भोपाल में आयोजित जल संरक्षण राज्य मंत्रियों के जल संरक्षण सम्मेलन में भाग लेने आए श्रमण कुमार मंत्री बिहार सरकार ने आज जनता दल यू के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग के साथ राजनीतिक न्याय नहीं कर रही है और ना ही सामाजिक न्याय देना चाहती है। उन्होंने कहा कि, जब तक जातिगत आधारित जनगणना नहीं होगी अन्य पिछड़ा वर्ग को उनका वाजिब अधिकार प्राप्त नहीं हो सकेंगे। एक षड्यंत्र के तहत मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हुए स्थानीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों को संविधान में प्राप्त आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया। मध्य प्रदेश देश में एक ऐसा राज्य है जहां पहले भी पिछड़े वर्ग के लोगों को मात्र 14% का आरक्षण मिला हुआ था। जबकि देश के अन्य राज्यों में यह आरक्षण 27% है। अब 14% आरक्षण भी विवादग्रस्त किया गया और समाज का पिछड़ा वर्ग अपने राजनीतिक अधिकार के लिए लड़ने से वंचित हो गया। बिहार ने जिस प्रकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में जातिगत गणना करवानी शुरू कर दी है जोकि 1931 के बाद देश में पहली बार हो रही है। इसका अनुकरण मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों को भी करना चाहिए। लेकिन मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ना ही जातिगत करना करवाना चाहती है और ना ही वह प्रदेश में सामाजिक न्याय चाहती है।
उन्होंने जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि, वह प्रदेश में पिछड़े वर्ग के सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करके रणनीति निर्धारित करें और एक जन जागरण अभियान के माध्यम से जातिगत जनगणना के लिए प्रदेश में आंदोलन खड़ा करें। उनके इस अभियान में पार्टी सहित जदयू सरकार में शामिल बिहार के मंत्री गण भी सहभागी होकर इस आंदोलन को एक दिशा और मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, बिहार में शराबबंदी प्रदेश के विकास में एक नजीर बन गई है। अब गरीबों के घर में शराब के चलते दूध बच्चों के मुंह से नहीं छीना जाता घर की महिलाओं को अपने शराबी पति के कारण प्रताड़ित नहीं होना पड़ता। जो पैसा शराब में जाता था अबे परिवार के विकास में जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नशाबंदी की बात करते हैं दूसरी तरफ हर गांव में शराब बिकवा रहे हैं और कंपोजिट दुकान के नाम पर एक दुकान पर दो दुकान खुलवा दी। ऐसा लगता है कि, प्रदेश की सरकार शराब माफिया खनन माफिया संचालित कर रहे हैं। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जयसवाल जी के साथ उन्होंने बैठकर संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूती देने के लिए कहा। उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि, जनता दल यू एक परिवार की तरह है और परिवार तभी मजबूत होता है। जब परिवार का प्रत्येक सदस्य इमानदारी से अपने परिवार के प्रति समर्पित हो।
इस अवसर पर जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कुमार, प्रदेश सचिव उदय कुमार साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हसन, भोपाल जिला अध्यक्ष नई सय्यैद नईम रहमान, गुड्डू भाई, अयाज अली, पूजा पेंद्रो, राम विशाल पाल, राजकुमारी सिंह, मनोज श्रीवास्तव, मोहम्मद ओवैस, रफीक खान, मोहन, संतोष पेंद्रो आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।