बाइक पर सवार होकर जा रहे दो दोस्त दुर्घटना में एक की मौत, एक जख्मी
माही की गूंज, खवासा।
दु:खद खबर के साथ गुरुवार सुबह खवासा एवं क्षेत्र के लोगों को जैसे ही सूचना मिली कि दो दोस्त बाइक पर सवार होकर खवासा में टहलने जा रहे थे कि रात को हुई एक दुर्घटना में एक दोस्त की मौत हो गई तो दूसरा दोस्त जख्मी हालत में रतलाम हॉस्पिटल में भर्ती है तो हर किसी ने इस दुर्घटना में हुई मौत पर दुख व्यक्त किया।
जानकारी अनुसार शिक्षक विजय मालवीय का छोटा पुत्र मयंक मालवीय व उसका दोस्त कान्हा पिता भेरुलाल सेन दोनों की उम्र करीब 16- 17 वर्ष है। दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर बालक हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर तक घूमने जा रहे थे कि, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व ही त्रिकोणीय वाहन दुर्घटना में दोनों दोस्त गंभीर अवस्था में जख्मी हो गए और प्राथमिक उपचार के लिए खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए गए। जहां से डॉक्टर ने दोनों को पेटलावद के लिए रेफर कर दिया।
पेटलावद सिविल हॉस्पिटल से भी प्राथमिक उपचार करने के साथ डॉक्टरों ने कान्हा सेन को झाबुआ तो मयंक मालवीय को रतलाम रेफर कर दिया।
झाबुआ में डॉक्टर ने कान्हा सेन को सिर में गंभीर चोट लगने से मृत घोषित कर दिया। वही रतलाम में मयंक मालवीय को पैर में गंभीर चोट आना बताया लेकिन मयंक खतरे से बाहर है।
उक्त त्रिकोणीय वाहन की दुर्घटना में प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि, दो बाइक की टक्कर हुई और जिस बाइक पर मयंक और कान्हा सवार थे वह असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से बाइक के साथ घसीटते हुए जाकर भीड़ गए। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है कि, मयंक और कान्हा की बाइक पर दो सवार थे या तीन और सामने वाले बाइक के आगे से टक्कर मारी या पीछे से और किस टेक्टर में दुर्घटना के दौरान यह बाइक जाकर घुसी। तमाम बिंदु पर खवासा चौकी पर पदस्थ नवनियुक्त चौकी प्रभारी अपना चार्ज लेने के साथ ही अपनी चौकी टीम के साथ जांच में जुट गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बाइक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज होकर बाइक का साकअप तक डैमेज हुआ है। जिसे देखते हुए प्रथम दृष्टया यही लगता है कि दूसरी बाइक ने पीछे से टक्कर मारी परंतु प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर ही पुलिस जांच के बाद दुर्घटना का खुलासा करेगी।
कान्हा पिता भेरूलाल सेन