शिवीर में 495 रोगीयो का उपचार करते हुए औषधी की वितरित
माही की गूंज, बामनिया।
आयुक्त संचालनालय आयुष के आदेशानुसार राष्ट्रीय आयुष स्वास्थय मिशन अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमीला चौहान के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में मामा बालेश्वर दयाल की पुण्यतिथि पर आयोजित ग्राम पंचायत बामनिया में आयुष मेगा स्वास्थ्य शिवीर (आयुष मेला) का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बामनिया मंडल मंत्री अशोक लोदवरा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य राजू भाई निनामा, पत्रकार राकेश गहलोत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिवीर में त्वचा रोग, बाल एवं महिला रोग, वात रोग, जोडो़ का रोग, उदर रोग, कास -श्वास रोग आदि का उपचार करते हुए औषधी वितरण किया गया। उपस्थित जनसमूदाय को रोगो से बचाव और स्वच्छता, पोषण संबधित जानकारी देते हूए आयुष विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों, आयुष क्योंर एप की जानकारी दि गई। शिवीर में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय पाटीदार, डॉ. प्रवेश उपाध्याय ,डॉ. बाबु राठौर, डॉ. राहुल धमावत, डॉ. राकेश अवास्या, डॉ. प्रेमसिंह मेड़ा, डॉ. पंकज खतेडिया, डॉ. सुनील मेवाड़े एवं आयुष पैरामडिकल स्टाफ, योग सहायक द्वारा अपनी सेवाए शिवीर में दी गई। शिवीर में 495 रोगीयो का उपचार करते हुए औषधी वितरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि सौनु विश्वकर्मा भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष ने आयुर्वेद के माध्यम से होने वाले इलाज के सम्बध में जानकारी ली। विशेष अतिथि पत्रकार राकेश गेहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आयुर्वेद पद्धति से इलाज बेहत कारगर होता है। लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में लोग आयुर्वेद का इलाज नही ले पाते। कोरोना काल के आयुर्वेद पद्धति से इलाज पर लोगो का भरोसा बड़ा है। आयुष विभाग के अतिथियों को अति कारगर और आयुर्वेद से भरा सुजना फली का पौधा भेंट किया गया।