माही की गूंज, थांदला।
थांदला के समीप 21 दिसंबर को अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने 5 दिनों में पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों ही आरोपियों ने उक्त लूट की वारदात को करना स्वीकारा है।
उल्लेखनीय है कि, थांदला के अनाज व्यापारी राजेश पिता शैतानमल राठौड़ ग्राम रुंडीपाड़ा में अनाज खरीदी का व्यवसाय करते हैं। 21 दिसंबर की सुबह अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर 1 लाख रुपए लूट लिए थे। फरियादी राजेश राठौड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थांदला थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा टीम गठित की गई। इस हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम कुर्वे, एसडीओपी रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में टीमें बनाई गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, उक्त वारदात में शामिल आरोपी गोरियाखानदान भीमपुरी फाटे पर खड़े हैं। टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपी राहुल पिता बदहींग भूरिया निवासी काकनवानी और कपिल पिता कांजी गोहरी निवासी भीमपुरी को पकड़ा। आरोपियों ने उक्त लूट की वारदात को स्वीकार किया है।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, अशोक बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेंद्र नायक, प्रगति, मनोहर, राजेंद्र, रेवसिंह, रूपेश, आरक्षक सत्येंद्र, मुकेश, अंतर सिंह, कमलेश प्रजापति, आरक्षक मंगलेश पाटीदार, महेश प्रजापति, संदीप और दीपक आदि का सराहनीय योगदान रहा।