माही की गूंज, काकनवानी।
ग्राम चोखवाडा में चोखेश्वर महादेव मंदिर की नीव रखने वाले एवं भव्य रूप से मंदिर निर्माण कर मंदिर में नवग्रह देवी-देवताओं के साथ 24 अवतार देवी-देवताओं की स्थापना कर ग्राम वासियों में धर्म के प्रति जागरूकता धर्म के प्रति आस्था व विश्वास की अलख जगाने वाले स्वर्गीय चुन्नीलाल वसुनिया की आज पुण्यतिथि मनाई गई। चुन्नीलाल भगत समाज सेवक के साथ-साथ कई वर्षों तक मंदिर के सेवक रहे एवं कई भक्त मंडल बनाकर रात भर भजन मंडली चलाते रहे। आज भी उनके भक्त गण उनकी परंपराएं चलाते हुए सैकड़ों की तादात में भक्त मंडलिया तंबूरे, पेटी एवं ढोलक के साजबाज पर भजन की प्रस्तुति देते हैं। ऐसे समाज सेवक स्वर्गीय चुन्नीलाल वसुनिया की पुण्यतिथि उनके बड़े पुत्र रमेश वसुनिया एवं कुटुंब परिजन मनाते आ रहे हैं। उनकी पुण्यतिथि पर इस क्षेत्र के आसपास एवं गुजरात व राजस्थान से भी भजन मंडली आती है और भजन की प्रस्तुति देते हैं। इस मौके पर सभी को प्रीतिभोज भी दिया जाता है। चुन्नीलाल भगत की पुण्यतिथि पर उनके गुरु महाराज के कर कमलों से पूजा पाठ एवं आरती संपन्न कराई जाती हैं।