माही की गूंज, रानापुर।
17 नवंबर की रात्री में मनीष व उसका परिवार खाना खाकर सो गए थे। घर के अंदर वाले कमरे में मनीष व जीजा पिन्टु सोए हुए थे तथा उसके पिता मकना, माँ व दो बहने घर के बाहर वाले कमरे में सो गए थे कि दिनांक 18 नवंबर को रात करीब 2 बजे गोली की आवाज से सभी उठ गए। बाहर वाले कमरे मे जाकर देखा तो मनीष के पिता मकना के बांए तरफ पुट्ठे से खुन निकल रहा था तथा मकान के उपर के 2 कवेलु हटे हुए थे। परिवारवालों ने गोली मारने वाले व्यक्ति को बाहर जाकर ढुंडा लेकिन जब तक वह व्यक्ति वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मकना परमार की किसी अज्ञात व्यक्ति नें जान से मारने की नियत से बन्दुक से गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मकना के शव का शार्ट पीएम करवाया गया तो डॉ. द्वारा मृतक मकना पिता भुरजी परमार (45) निवासी ग्राम बुधाशाला की मृत्यु बंदुक की गोली लगने से आई चोट से होना बताया गया। जिस पर थाना रानापुर में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
खुलासा :-
पुलिस द्वारा आसपास के लोगो से पुछताछ की गई। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस जब मृतक मकना के परिजनों से विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटा रही थी कि पुलिस के सामने यह तथ्य आया कि मृतक मकना की पत्नि सीवाबाई जांच में सहयोग न करते हुए कुछ तो छिपा रही थी। जिस पर सीवाबाई से संख्ती से पुछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया।
आरोपीया सीवाबाई ने बताया कि, मेरे पति मकना के पास एक 12 बोर देशी कट्टा था। वह प्रतिदिन अपने पास ही लेकर सोता था। घटना वाली रात को सीवाबाई करीब 2 बजे बाथरुम जाने के लिए उठी, तो सीवाबाई ने अपने पति की खाट पर एक देशी कट्टा रखा हुआ देखा तो, उसने उस कट्टे को उठाया और उसका खटका दबाया जिससे देशी कट्टा चल गया और गोली मृतक मकना परमार के बाए पुठ्ठे पर लगी। उसने कट्टा हडबड़ाहट में छुपा लिया और मौका देखकर अपने घर के उपर लगे दो कवेलु हटा दिए। तभी उसी कमरे सो रही मृतक मकना की लडकिया व उसका लडका व दामाद उठ गए तो आरोपीया ने बताया कि उपर कवेलु हटाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक मकना को गोली मार दी है और आरोपीया आसपास रहने वाले लोगो को बुलाने चली गई तथा मौका देखकर जिस कट्टे से गोली चली थी, उस कट्टे को साडी के पल्लु मे छुपाकर घर के पास स्थित एक कुए मे फेक दिया। आरोपीया सीवाबाई को गिरफ्त में लिया जाकर उसकी निशादेही से 12 बोर का देशी कट्टा जप्त किया गया।