गिट्टी लोडिंग वाहन से लगभग 25 लाख रुपए कीमत की 520 पेटी अवैध शराब जप्त
माही की गूंज, काकनवानी।
गुजरात चुनाव से पहले झाबुआ से अवैध शराब कि तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ट्रक से लगभग 25 लाख रुपए कीमत की 520 पेटी अवैध शराब जब्त की है, अवैध शराब के साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश से गुजरात परिवहन हो रही अवैध शराब का जखीरा झाबुआ जिले की काकनवानी थाना पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी गिट्टी लोडिंग डंपर वाहन से बड़े शातिराना तरीके से अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। लेकिन मुखबिर की सूचना पर काकनवानी पुलिस ने ग्राम वट्ठा के पास नाकाबंदी कर डम्फर क्रमांक जिजे 06 एक्सएक्स 8856 को रोकवाया। जब तलाशी ली गई तो अंदर 520 पेटी अवैध शराब मिली। जिसके बाद पुलिस ने डंपर समेत शराब को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन कर रहे आरोपी प्रग्नेश पिता शामजी भाभर निवासी टांडा गुजरात को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कुछ ही दिनों में जिले के सीमावर्ती राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है और अवैध रुप से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जिले की गुजरात-मध्यप्रदेश सीमा से हो कर गुजर रही है। स्थानीय पुलिस लगातार सैचिंग कर रही है इसके बाद भी अवैध शराब के सरगना बड़ी मात्रा में अवैध शराब गुजरात के अलग-अलग जिलो में खपा रहे हैं। इन सब के बीच झाबुआ पुलिस के हिस्से में आज एक सफलता दर्ज हुई है।