नगदी, बाइक, अनाज, कपास सहित सीसीटीवी कैमरा डीवीआर ले गए चोर
माही की गूंज, बामनिया।
ग्राम में बीती रात चोरों ने बामनिया-नारेला मार्ग पर एक अनाज व्यापारी को निशाना बनाते हुए रात को चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्राम में रतलाम से व्यापार करने प्रतिदिन आने वाले व्यापारी लाला जैन जिनकी अनाज की दुकान बामनिया-नारेला मार्ग एमडीएच स्कूल के सामने स्थित है। जिसे गुरुवार-शुक्रवार रात चोरों ने निशाना बनाते हुए दुकान का ताला तोड़कर एक दुकान में रखी हीरो होंडा की मोटरसाइकिल, 82 हजार नगदी, अनाज, कपास सहित सीसीटीवी कैमरे की डिवीआर भी अपने साथ ले गए। चोरों द्वारा की गई वारदात का व्यापारी को मेमो ट्रेन से आकर अपनी दुकान खोलने पर पता चली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पकड़े जाने के डर से ले गए डीवीआर
चोरों को शायद पता था कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है और उनकी पूरी वारदात कैमरे में उनके सहित कैद हो जाएगी जससे उनको पकड़े जाने का खतरा है। चोर शायद अछे पढ़े लिखे ओर जानकर होंगे जो चोरी के बाद दुकान की डीवीआर ले गए ताकि वारदात के फुटेज पुलिस तक नही पहुँचे। जिस प्रकार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया साफ है चोर सीसीटीवी कैमरों की पूरी जानकारी रखते है।