आजाद ब्लड ग्रुप व ब्लड डोनेशन टीम के सयुंक्त तत्वाधान में होगा महाशिवर का आयोजन
माही की गूंज, बामनिया।
15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती जनजाति गौरव दिवस पर बामनिया में आजाद ब्लड ग्रुप पेटलावद व ब्लड डोनेशन टीम थांदला के सयुंक्त तत्वाधान रेडक्रास ब्लड सोसायटी (दाहोद) के सहयोग से रक्तदान महाशिवर का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति से जुड़े स्वप्निल वागरेचा, मनोज वोहरा, सुमित अग्रवाल, मयंक बाफना, जीवनसिंह पंवार आदि ने बताया कि, मंगलवार को पेटलावद रोड स्थित वर्धमान भवन पर 11 बजे से रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। जिसमें समस्त रक्तदान व रक्त परीक्षण करवाने वाले लोगों का नाम व नंबर संस्था द्वारा दर्जकर रजिस्टर बनाया जाएगा। जिससे आगे किसी जरूरतमंद को रक्त कि आवश्यकता होने पर संपर्क किया जा सके।