माही की गूंज, राणापुर
राणापुर में सोमवार रात्रि में गुजरात से 4 लोगो के आने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार रविंद्रसिंह चौहान, बीएमओ जीएस चौहान ने उनके निवास पर जाकर उन्हें क्वारंटाइन कर उंन्हे क्वारंटाइन सेंटर बालिका छात्रावास लाया गया । बीएमओ जीएस चौहान ने बताया कि राणापुर के वार्ड 2 में 2 लोगो एवम पेट्रोल पम्प के पास एक परिवार के 2 कुल 4 लोगो की कल रात को गुजरात से राणापुर आने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा की दृष्टि से इन दोनों परिवारों के 4 सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है, फिलहाल ये स्वस्थ है।