माही की गूंज, खवासा।
आज खवासा में जिला पत्रकार संघ नगर इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बेठक में जिला पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष राजेश सोनी, संरक्षक संजय भटेवरा, साबिर मंसूरी, सत्तू ठाकुर एवं खवासा इकाई से मुकेश चौहान, सुनील सोलंकी, आनंदीलाल सिसोदिया, नारायण पालरा, अक्षय चौहान, प्रधुम्न बैरागी, कृष्णा चौहान, अर्पित चोपड़ा आदि की सर्वसहमति से खवासा पत्रकार संघ नगर अध्यक्ष के लिए मुकेश चौहान की सभी ने सहमति प्रदान की। मुकेश चौहान को अध्यक्ष बनने पर सभी ने पुष्प माला पहनाकर बधाई दी।