माही की गूंज, थांदला।
चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों सोयाबीन के गोदाम से वाहन में सोयाबीन भरकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था तो शुक्रवार रात थांदला सूतरेटी चौराहे के करीब सूतरेटी रोड पर (तृप्ति आरओ प्लांट के पास) से राजेंद्र पिता गंगाराम राठौड़ की सरिए की दुकान से सरिए चोरी हो गए।
राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि, उनकी दुकान पर बीती रात दुकान के बाहर सरिये की 20 भारी जिसकी अनुमानित कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए के बीच है चोरी हो गए हैं। राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि, शाम को दुकान बंद कर घर गए थे और प्रातः सुबह दुकान पर आने पर उन्हें दुकान के बाहर रखे हुए सरिये नहीं दिखे। उन्होंने आस-पास तलाश की कहीं नहीं दिखे। उसके पश्चात राजेंद्र राठौड़ ने अपने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरा केबल तोड़ते हुए दिखाई दिए, संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा वायर तोड़े गए लेकिन सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं हुआ, जिससे पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राजेंद्र राठौड़ ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना प्रभारी कौशल्या चौहान को दी और अपना आवेदन भी थाना प्रभारी को दीया है।
अब देखना हे कि, चोरों को पुलिस कितनी जल्दी पकड़ती हे। या छोटे-मोटे शराब के केस बनाकर जनता और अधिकारी को गुमराह करेगी।
मामले में पुलिस थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान का कहना है कि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा। रात्रि गश्त भी बढ़ा दी जाएगी।