माही की गूंज, रानापुर।
आज शाम रानापुर क्षेत्र के ग्राम समोई में ग्रामीणों ने शराब से भरी गाडी क्र. जीजे 16 एक्सएक्स 2854 को अपने कब्जे में लिया है जो शराब भर कर गुजरात की ओर जा रही थी। वाहन में लाखो रुपये की शराब होना बताया जा रहा है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद है। फिलहाल यह नही कहा जा सकता है कि, शराब वेध या अवैध है इसकी जांच पुलिस करेगी। पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गई। मोके पर वाहन के साथ 2 व्यक्ति थे जिनमें से जसवंत यादव गाड़ी छोड़कर भाग निकला, वही विजय सोनी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
विजय सोनी