माही की गूंज, काकनवानी।
वर्ष 2017 से वर्ष 2022 आज तक काकनवानी में 9 थाना प्रभारी का तबादला हो चुका है। थाना प्रभारी हीरू सिंह रावत के जाने के पश्चात नए थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ की नियुक्ति की गई।
थाना काकनवानी ऐसी जगह पर है जोकि गुजरात, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश तीनों ही राज्य की सीमाओं से सटा हुआ है। ऐसे में थाना प्रभारी को चाहिए कि इस क्षेत्र में हर एक हो रही गतिविधियों की जानकारी रख उन पर निगरानी रखी जाए। जहां तक देखा जाए इस क्षेत्र में शराब के अलावा किसी प्रकार का कोई अवैध कारोबार या अन्य प्रकार का कोई नशा चरस, गांजा, अफीम एवं जुआ-सट्टा जैसी इस क्षेत्र में कोई चीज का नामो निशान नहीं है, जिससे इस क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
हुई शांति समिति की बैठक
पदस्थ हुए नए थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा शनिवार शाम शांति समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें गांव के कई वरिष्ठ प्रबुद्ध जन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। सभी का परिचय होने के बाद थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को आने वाले त्यौहार दीपावली, गोवर्धन पूजा, गाय गोहरी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं प्रशासन का सहयोग बनाए रखने का कहा। इसके साथ ही कहा कि, दोपहिया वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट पहने एवं दूसरों को भी समझाईश दे कि वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाए। मुख्यमंत्री द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है आप भी अपने गांव कस्बे में अगर कोई व्यक्ति छोटा-बड़ा जो भी नशा करता हो उसके घर परिवार एवं आसपास के लोगों को समझाएं दे कि वह नशा ना करें।
उपस्थित लोगों ने गांव में हो रही समस्याओं को भी अवगत करवाया। जिसमें मुख्य रुप से बाजार में घूम रहे आवारा शरारती तत्व पर कड़ी निगरानी रख उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। बाजार में तेज गति से चल रहे वाहनों पर भी अंकुश लगाए। जिस पर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने शरारती तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही करने एवं सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था को सुधारने का आश्वासन दिया।