माही की गूंज, मेघनगर।
पुलिस के द्वारा एक प्लास्टिक की पन्नी में पैक गांजा जप्त किया गया। मेघनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक गांजा जप्त किया है। थाना मेघनगर पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, आवास कालोनी का रहने वाला विजय पिता चतरसिंह बोडाना (32) एक प्लास्टिक की थैली मे गांजा लेकर अपने घर आवास कालोनी प्राथमिक विघालय रेलवे कालोनी के पास आने वाला है।
मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी टीएस डावर के निर्देशन मे पुलिस बल रवाना होकर आवास कालोनी पहुचा जहाँ एक व्यक्ति रेलवे फाटक, प्राथमिक विघालय के पास हाथ मे थैली लेकर आते दिखा, जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे हमराह बल के द्वारा पकडा व उसके द्वारा हाथ मे ली थैली को चेक करते उसमे मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। उपरोक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम विजय पिता चतरसिंह बोडाना (32) निवासी आवास कालोनी का होना बताया। आरोपी से मादक पदार्थ गांजा कुल 770 ग्राम किमती 7 हजार रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 445/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।