अब जनजाति विकास मंच ने बिरसा मुंडा और हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने राणा पुंजा व महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने मांग की
माही की गूंज, बामनिया।
पिछले कई दिनों से नगर भील राणा पुंजा की प्रतिमा लगाने का मामला चल रहा था। 6 अक्टूबर को शासकीय सर्वे नम्बर 104 के सीमांकन के बाद ग्राम पंचायत जयस संगठन को मूर्ति हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दीया है। आज फिर से ग्राम पंचायत में नई कहानी शुरू हो गई जब समस्त आदिवासी परिवार एवं जनजाति विकास मंच पेटलावद के संयोजक सुरसिंह मीणा ने एवं साथियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना को लेकर ज्ञापन दिया। वही हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने राणा पुंजा भील एवं महाराणा प्रताप की मूर्ति को स्थापित करने सम्बंधित ज्ञापन दिया। जिंसमे पेटलावद के ब्लाक अध्यक्ष पारस भूरिया, राहुल परमार, ईश्वर कलारा, छतरसिंह निनामा, जयमाल मैडा, कनीराम वसुनिया, बाबूलाल पग्गी, ईश्वर राज मैडा, अमरसिंह डामर आदि ने ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे। दोनों संगठनों की मांग है कि, उनको मूर्ति लगाने के लिए स्थान दिया जाए।
सरपंच रामकन्या मखोड ने बताया कि, ग्राम पंचायत में लगातार अलग-अलग संगठनों द्वारा मूर्ति स्थापना के लिए आवेदन आ रहे है। जिस पर ग्राम पंचायत विचार कर रही है।