माही की गूंज, खच्चरटोड़ी/मेघनगर
जनजाति विकास मंच की बैठक मेघनगर के देवीगढ के शंभू माता मंदिर पर रखी गई, बैठक की शुरुआत शंभू माता मंदिर के परिसर में पोधारोपण कर की गई। बैठक में ग्राम वन समिति के माध्यम से गांव के सर्वागीण विकास की रुपरेखा के बारे में चर्चा की गई। ओर बैठक में जनजाति विकास मंच के पदाधिकारियों ने जल जगंल जमीन के अधिकारों को लेकर जनजातीय बन्धुओ को हमेशा सक्रिय ओर जागरुक रहने की बात कही । मार्गदर्शन अखिल भारतीय हित रक्षा मंत्र के गिरीश कुबेर ने जल जंगल जमीन के बारें में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर मिट्ठूसिंह मुनिया, सत्तू डामोर ग्राम कोटा के सरपंच कल्ला भगत, वैभव सुरंगे , रूपसिंह नागर, नरेंद्र, विजेंद्र निगवाल ,अवधेश प्रताप , रमेश मुनिया , शांतु बारिया, लालचंद देवल, मोहन सिंगार, यशवंत बामनिया, कलम डामोर, अलकेश रावक सहित अन्य सभी कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।