Thursday, 31 ,July 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज | साइलेंट अटैक से काका-भतीजा की एक के बाद एक की हुई मृत्यु | "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग | मुख्यमंत्री जी गाड़ी के पेट्रोल-डीजल में खराबी मिली तो कार्यवाही | पीर बाबा की दरगाह पर हिंदू समाज की आस्था, अमावस्या पर लगता है मेला | कूप का पानी पीने से कई ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित | अनियंत्रित हुई गाड़ी ग्रामीण के मकान में घुसी |

शराबी जीआर इंफ्रा प्रा.लि. के कर्मचारी, राहगीरों को भी उतार रहे मौत के घाट
Report By: हरिश भटेवरा 07, Oct 2022 2 years ago

image

टीआई कौशल्या चौहान ने कहा दशहरा पर्व होने के चलते चालक ने पी ली शराब, इस बात की सभी ने की निंदा 

साढ़े तीन घंटे रहा चक्काजाम, एसडीओपी के साथ पूरा पुलिस बल रहा तैनात, जीआर इंफ्रा के मैनेजरो के आने के बाद हटा चक्काजाम

माही की गूंज, खवासा। 

        मौत कब, कहां और कैसे आ जाये यह कहा नहीं जा सकता, यह तो सत्य है। पर किसी की लापरवाही व नशे की लत किसी की जान ले-ले तो वह अत्यंत दुखदाई होता है। कुछ ऐसी ही दुखदाई घटना गुरुवार को खवासा में देखने को मिली। पूर्णतः सात्वीक व पौधों का रक्षक, पौधारोपण कर उसकी देख-रेख करने वाला धार्मिक प्रवृत्ति से जुड़े कालूराम प्रजापत, बामनिया मार्ग पर अपने खेत व ईट भट्टे से होकर इंदिरा कॉलोनी अपने घर ग्यारस का उपवास होकर चाय पीने पैदल-पैदल जा रहे थे कि, बामनिया की ओर से आ रहे जीआर इंफ्रा प्रा.लि. कंपनी के टैंकर ने अंधगति से आकर सड़क के किनारे पर पैदल आ रहे राहगीर कालूराम प्रजापत को पीछे से आकर ऐसी टक्कर मारी कि, कालूराम प्रजापत टैंकर की टक्कर से कई फीट दूर जाकर फेका गए और उनके सिर के साथ, गला कटने और दोनों पैरों की हड्डियां टूट कर पूरा शरीर चोटिल होने के साथ पूरा मुंह लहूलुहान होकर मौके पर ही मौत हो गई। 

         वहीं जीआर इंफ्रा प्रा.लि. कंपनी का कर्मचारी उर्फ टैंकर चालक नशे में होकर टैंकर से राहगीर कालूराम प्रजापत को टक्कर मार उसकी जान लेने के साथ टैंकर असंतुलित होकर रोड की दूसरी साइड पलटी खा गया। उक्त घटना के बाद जीआर इंफ्रा कंपनी एवं उनके कर्मचारियों पर हर किसी का गुस्सा दिखाई दिया। वहीं दुर्घटना करने वाले टैंकर क्रमांक आरजे 09 जीबी 7913 के साथ पीछे आ रहे जीआर इंफ्रा प्रा.लि का टैंकर क्रमांक आरजे 27 जीडी 4522 के टैंकर को भी प्रत्यक्षदर्शी ने रुकवाकर उनके कर्मचारियों के साथ दो-दो हाथ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित परिवार व समाज के साथ स्थानीय लोगों का आक्रोश इस बात पर फूटा की 8 लेन का कार्य करने वाली जीआर इंफ्रा प्रा.लि. के सभी वाहन अंधगति से चलते है व अक्सर इनके वाहन साइट देते समय सड़क के नीचे नहीं उतरते हैं, जिसके चलते कई दुर्घटना को अंजाम दे चुके है। वही जीआर इंफ्रा कंपनी पर लोगों का आक्रोश फूटा और शव को ट्रैक्टर-ट्राली मे रख बीच सड़क पर चक्काजाम कर जीआर इंफ्रा प्रा.लि. पर अपना गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद पब्लिक का गुस्सा ठंडा करने के लिए जीआर इंफ्रा कंपनी के संचालनकर्ता कर्मचारी एक-एक कर आए। जिसमें सर्वप्रथम राइजनिंग कर्मचारी अजय मनावत, फिर डीपीएम कर्मचारी मनोज राय, व 8 लेन सेक्टर 23-24 के प्रभारी मिश्रा आए।

        पीड़ित परिवार एवं स्थानीय लोगों ने एक ही सवाल जीआर इंफ्रा कंपनी के नुमाइंदों से किया कि, क्या आमजन और राहगीरों को मौत के घाट उतारने के लिए आपके कंपनी के वाहन चालक गाड़ियों में भरपूर शराब की बोतलें रखने के साथ उसका सेवन कर नशे की हालत में वाहन चलाते हैं...? जिस पर यह तीनों मैनेजमेंटकर्ता के पास कोई जवाब नहीं रहा और चालक एवं कंपनी की ओर से गलती मान, आपसी सुलह के साथ चक्काजाम खत्म करने की बात कर आर्थिक सहायता भी पीड़ित परिवार को करने की बात कही। इसके बाद देर शाम साढ़े 6 बजे बाद चक्काजाम खत्म हुआ।

टीआई मैडम की बात की निंदा करते रहे लोग 

         जब पीड़ित परिवार एवं स्थानीय लोग जीआर इंफ्रा कंपनी के मैनेजरो से चक्काजाम के दौरान सवाल करते रहे कि, आपके कंपनी के चालक शराब की बोतले बड़ी मात्रा में वाहन में रख, शराब का सेवन कर नशे में ही वाहन क्यों चलाते हैं, क्या शराब के नशे में वाहन चलाने की परमिशन कंपनी ने कर्मचारियों को दे रखी है...? 

         इन सवालों के दौरान एसडीओपी रविंद्रसिंह राठी एवं पूरे पुलिस महकमे के बीच लोगों को टीआई कौशल्या चौहान कहते नजर आए कि, दशहरा पर्व है तो, चालक ने शराब पी ली होगी, इस बात को छोड़ो दूसरी बात करो।  टीआई मैड़म की उक्त कही बात पर आमजन सीधे पुलिस को तो कुछ नहीं कह पाए, लेकिन टीआई मैडम की बात पर हर कोई निंदा करते हुए यही कहते हुए नजर आए कि, क्या मैडम शराब के नशे में वाहन चलाने का संदेश दे रही है। वहीं दुर्घटना के बाद चौकी पर पदस्थ एक आरक्षक ने पीड़ित परिवार की ओर से बात करने वाले किसी व्यक्ति को कह दिया कि, नशे में होकर कोई माहोल मत बिगाड़ना। उस पर भी पीड़ित परिवार कहते हुए नजर आए कि, बिना नशे में होने के बावजूद हमें किस आधार पर नशेड़ी, आरक्षक द्वारा कहा गया, कहकर  आक्रोश जताते रहे।

         चक्काजाम खत्म करने के बाद मृतक के पुत्र पवन की रिपोर्ट पर आरोपी नशेडी चालक ओमप्रकाश पिता रामभरोच मौर्य निवासी प्रतापगढ़ (उ.प्र.) के विरुद्ध मामला दर्ज कर, शव को रात्रि में पेटलावद फ्रीजर बॉक्स में रखने हेतु भेजा गया। वहां से सुबह पोस्टमार्टम के बाद मृतक को उनके घर लाकर 11 बजे स्थानीय मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।

 जीआर इंफ्रा प्रा.लि. कम्पनी का हत्यारा टैंकर।             

पीड़ित परिवार एंव स्थानीय भीड़ ने चक्काजाम कर पुलिस की उपस्थिती में जीआर इंफ्रा प्रा.लि. के प्रमुख कर्मचारी से बात करते हुए।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |