
माही की गूंज, काकनवानी।
थांदला नगर परिषद चुनाव के दौरे पर आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विश्वकर्मा पंचाल विकास मंच जिला झाबुआ के तत्वाधान में पंचाल समाज के समस्त लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि, अगराल निवासी स्वर्गीय विजय नारायण पंचाल की हत्या 13 अगस्त 2022 को की गई थी जिसका अभी तक पुलिस प्रशासन कोई भी सुराग नहीं लगा पाई। जिसके विरोध में पंचाल समाज के लोगों ने चक्का जाम भी किया था एवं आला अधिकारी व पुलिस प्रशासन को इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई बार आला अधिकारियों को गुहार लगाई। लेकिन आज तक विजय हत्याकांड को पुलिस नहीं सुलझा पाई और न ही उन हत्यारों तक पहुंच पाई। जिसको लेकर पंचाल समाज में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
विजय करीब 15 वर्षों से मेघनगर कथा फैक्ट्री में कार्यरत था। कंपनी के ही काम से 13 अगस्त दोपहर 12 बजे बाजार में कुछ सामान लेने के लिए गया था। लेकिन वह न कंपनी वापस पहुंचा और न ही घर पहुंचा। परिवार जनों द्वारा काफी खोजबीन के पश्चात रेलवे ब्रिज के पास उसकी लाश मिली जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन आज तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। परिवार जनों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि, सीबीआई द्वारा जांच कर हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए।
सीएम ने मंच से किया ऐलान
चुनावी सभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर आते ही पहला आवेदन पंचाल समाज की ओर दिया गया, ये कहा। जिस पर बोले की पंचाल समाज का आवेदन मुझे मिला है जिस पर स्पेशल जांच बिठाई जाएगी एवं हत्यारों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे गुंडे-बदमाशों को मैं बिल्कुल भी नहीं छोडूंगा और जल्द से जल्द विजय के हत्यारे को सजा मिलेगी।
श्री विश्वकर्मा विकास मंच जिला झाबुआ पंचाल समाज के अध्यक्ष जगदीश पंचाल ने समाज जनों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि, वह जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करवाकर सजा दिलवाए।