माही की गूंज, थांदला।
नगरीय निकाय चुनाव काफी दिलचस्प हो गए हैं। कांग्रेस-भाजपा के अलावा तीसरे दल के रूप में आम आदमी पार्टी की इंट्री भी हो गई। सोमवार को आप के चुनाव प्रभारी व क्षेत्रीय संगठन सचिव माधवसिंह किराड़े ने बताया कि दिल्ली, पंजाब राज्य को जीतने के बाद आप पार्टी ने मप्र के नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है। थांदला के कुल 15 वार्डों में से वार्ड 3, 10 व 11 के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए है। किराड़े के अनुसार वार्ड 3 से सोनिया आलू भाभर, 10 से राजेश डाबी और 11 से परवीन बी इमरान पठान को टिकट दिया गया है। चुनाव सह प्रभारी एससी सोलंकी ने बताया कि कुल बाकी के 12 वार्डों के कई निर्दलीय उम्मीद्वार भी उनके संपर्क में है। ऐसे मजबूत उम्मीद्वार को टिकट दिए जाएंगे। जिसके चलते और भी उम्मीद्वार इस चुनावी रण में शामिल हो सकेंगे। मीडिया से बातचीत में जिला सचिव पंकज डोडियार, युवा जिलाध्यक्ष अश्विन हुवर, जिला उपाध्यक्ष गोपाल डामोर, जिला सह सचिव इंजी. जितमल कटारा, जिला प्रवक्ता कांतिलाल निनामा और मुख्तियार खान भी उपस्थित थे।