माही की गूंज, थांदला।
थांदला नगर परिषद के चुनावों में अभी से नामांकन भरने की होड़ लगी है। भले ही पार्टीयो ने अपने प्रत्याशियों की सूची घोषित नही की है लेकिन चुनाव लड़ने के इछुक व्यक्ति अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने के लिए पहुच रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने फार्म भरने की आखरी तारीख 12 सितंबर की है मगर 10 तारीख़ से श्राद्ध पक्ष लगने वाला है। श्राद्ध पक्ष में शुभ कार्य वर्जित हे उसके पहले ही सारे चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एडीएम अनिल भाना के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत कर रहे है।
9 सितंबर तक वार्ड क्रमांक 1 में मनीषा राकेश वसुनिया, धापू स्वर्गीय गौर सिंह वसुनिया, निर्मला मगन डामोर, शमशु कालू कटारा ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 2 में अभी किसी भी प्रत्याशी ने फॉर्म नहीं भरा।
वार्ड नंबर 3 में श्रीमती जानू कमलेश भाभर, लीला नाना डामोर ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 4 में जितेंद्र/कन्नु/ देवी लाल गवली, मनीराम दौलतराम गवली, प्रशांत उपाध्याय, दशरथ सुरेश वर्मा ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 5 में मुकरम तैय्यब अली बोहरा, डोकरवानी, समर्थ उपाध्याय, किशोर आचार्य ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 6 में माया सचिन सोलंकी, आयुषी विकास अरोरा ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 7 में ज्योति जितेंद्र राठौर, सपना दीपक राठौर, मोनिका राजेश राठौड़, मोहिनी रोहन कोठारी, नविता महावीर मेहता, सारिका राकेश मेहता ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 8 में पारस समरथ मल तलेरा, शैलेश बुद्धि लाल काकरिया, अखिल बुद्धि लाल काकरिया, महेश चंद्र मोहन लाल नागर ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 9 में राजमती राजू धानक, राजू रामाजी धानक ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 10 में पीटर जोसेफ बबेरिया ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 11 में भूमिका आशीष सोनी, प्रवीणा महेंद्र, संगीता पंकज छाजेड़, प्रियंका आशीष सोनी ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 12 में जगदीश मोहन प्रजापत, राहुल यशवंत पंचाल, नटवर कांतिलाल पवार, नीरज मोहनलाल सोलंकी ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 13 में आरती दीपक सिसोदिया, सुशीला सुभाष ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 14 में मिकू मुलजी भंवर ने नामांकन किया।
वार्ड नंबर 15 में विद्यापति विक्रम सिंगौड ने नामांकन किया।
गणेशजी विसर्जन के बाद और पन्द्रह वार्डों से उम्मीदवार नामांकन भरने दौर सतत जारी रहेगा। आज दोनों पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपने प्रत्याशी घोषित करती है। उसके बाद देखना होगा की हर वार्ड में कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे रहेगे। अब तक कुल 129 खरीदे गए नामांकन मे से 41 अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।