माही की गूंज, थांदला।
सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती तेजा दशमी अंचल में बड़े उत्साह से मनाई गई। तेजा दशमी के अवसर पर तेजाजी मंदिर से चल समारोह निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लिया। सोमवार को सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती तेजा दशमी पर तेजा जीमंदिर से ध्वज पताका छतरी व निशान के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से तेजाजी महाराज का चल समारोह ढोल व डिजे साउंड के साथ निकाला गया। करीब सौ से भी ज्यादा सर्पदंश से पीडि़त ग्रामीण व पशुओं की तांतियां गादिपती जमनालाल राठोड तेजमल राठोड़ ओर गिरधारी राठोड़ द्वारा तांती तोड़ी गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के अंचल से आकर सैकड़ों की तादाद में आकर ग्रामीणों ने तेजाजी महाराज की पूजा अर्चन कर धूप दीप कर श्रीफल का प्रसाद चढ़ाया व अपनी मन्नत उतारी। इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी मांगीलाल राठोड ने महां आरती की जहां मन्दिर समिती के सदस्य व सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
वहीं थांदला से 3 किमी दुर ग्राम नहारपुरा खेजडा में भी तेजाजी महाराज का आकर्षक श्रंगार कर मंदिर प्रांगण में झुले चकरी वह बच्चों के मनोरंजन के मिकी माउस आदी लगाकर तेजाजी का मेला लगवाया गया। जिसमें आसपास के हजारों ग्रामिणो ने पुजा दर्शन कर अपने पशुओं की तातीया गादीपती राजेश वसुनिया कै द्वारा तुड़वा कर मेले का भी आनंद लिया और मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी हुआ। जिसमें करीब 10हजार लोगों नै प्रसादी ग्रहण की इस कार्यक्रम में सरपंच पति भुडिया वसुनिया एवं राजेश वसुनिया मित्र मंडल व ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहा पूर्व विधायक कलसिंह भाबर श्यामा ताहेड दिलीप कटारा बंटी डामोर सहीत भाजपा के पदाधिकारियों ने दर्शन लाभ लेकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।