माही की गूंज, थांदला।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाडी केन्द्रो को गोद लिये जाने के कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आव्हान पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर ने शिक्षक दिवस के अवसर गृह ग्राम खजुरी की माल फलिया स्थित आंगनवाडी केन्द्र को गोद लिया। उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिले के सभी अधिकारीयो, कमर्चारीयो तथा जनप्रतिनिधियो से क्षैत्र की आंगनवाडीयो को गोद लेने का आव्हान किया था। जिसके बाद सांसद विधायक व कई अन्य जनप्रतिनिधियो ने अपने क्षैत्र की आंगनवाडीयो को गोद लिया था। जिला अध्यक्ष श्रीमती भाबर ने आंगनवाडी केन्द्र पहुचकर केन्द्र के बच्चो के साथ काफी समय बिताया तथा बच्चो को फल बिस्किट के वितरण के साथ ही बच्चो के लिये बनाये गये भोजन को भी चखा।
श्रीमती भाबर ने बताया कि, आंगनवाडी केन्द्रो पर अभी भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मै अपनी ओर से आंगनवाडी केन्द्र को बेहतर बनाने के प्रयास करूगी तथा शासन स्तर से भी आंगनवाडी केन्द्रो को स्तरीय बनाने की पहल करूगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत भाबर, सरपंच रूसमाल मैडा, जनपद सदस्य मकेश भाबर, कमलेष सोनी, शंकर पूरी आदि कायर्कतार्गण उपस्थित थे।