माही की गूंज, थांदला।
अणु पब्लिक स्कूल थांदला में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी के रुप में एसडीओपी रविन्द्र सिंह राठी द्वारा माँ सरस्वती कि तस्वीर पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया द्वारा अतिथी का माला से स्वागत किया गया। यह एक ऐसा मौका रहा जिसमें स्कूल कौंसिल के लिए चयनित बच्चों को अतिथी द्वारा बैच दिए गए जिसमें हार्दिक मोदी और लब्धी पिचा को हेड ब्वाय और हेड गर्ल चुना गया। प्रिसिपल प्रमोद नायर ने चयनित विद्यार्थियों को जहां बधाई दी। हेड ब्वाय हार्दिक मोदी द्वारा शपथ दिलाई गई कि यह विद्यालय मेरा है, मैं इसका हिस्सा होने पर गर्व महसूस करता/ करती हूं। मेरा कर्तव्य बनता है कि विद्यालय के ध्वज को ऊंचा रखूं, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षक को सम्मान दूं, कनिष्ठ विद्यार्थियों को सहयोग करूं। सत्य और झूठ में भेद कर सकूं। विद्यालय की मर्यादा और स्वच्छता बनाए रखने में शामिल रहूं, विद्यालय का अभिन्न अंग होने के कारण विद्यालय नियमों के पालन करने का वादा करता हूं। विद्यार्थियों ने शपथ भी ली कि स्कूल की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी वह उसे बखूबी निभाएंग। पश्चात स्कूल द्वारा क्लास 12वी एवं 10वी के ज़िला प्रावीण्य सूचि में आये बच्चों को सम्मानित किया गया। एसडीओपी राठी ने भी अपने विचार विद्यालय के समस्त बच्चों के साथ बॉंटे एवं उन्हें मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर एवं समस्त स्टॉफ आदि मौजूद थे। आभार हर्ष गादिया ने माना।