Contact Info
आवश्यक चीजों को सेनिटाइज़ करने के लिये बनाई सेनेटाईजिंग डिवाइस
माहि की गूंज राणापुर।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये रोज़ काम मै आने वाली चिज़े जेसे की मोबाइल, पर्स, पैसे,घड़ी आदी को सेनिटाइज़ करने के लिये 250 रुपए की लागत मे मेडिकेप्स विश्वविधालय इंदौर के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र यश जैन एवं केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के नमन जैन एवं मौक्ष जैन द्वारा सेनेटाईजिंग डिवाइस का वर्किंग प्रोटोटाइप बनाया गया। छात्रो ने बताया की इस डिवाइस मैं एक तरफ से ग्राहक पैसे अन्दर रख सकता है जिसके बाद डिवाइस के अंदर सेनेटाईजिंग स्प्रे पम्प से पैसो को सेनिटाइज़ किया जायेगा , बाद मैं पैसे हॉट एयर ज़ोन से होते हुए डिवाइस के दुसरी तरफ से बाहर निकाले जायेंगे । इस प्रकार ग्राहक एवं दुकानदार के बिच सोशल डिस्टेन्सींग का भी पालन होगा एवं नोटो के जरिये फेलने वाले संक्रमण पर भी रोक लगाई जा सकती है। इस डिवाइस को ऑपरेट करने के लिये 2 स्विच है जिसमे एक से सेनिटाइज़ किया जाता है वंही दुसरा स्विच हॉट एयर पम्प को चालू करने के काम मे आता है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिये एक बेहतर विकल्प है ।