
ट्रेन से गिर कर मृत्यु की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
माही की गूंज, बामनिया
कुछ देर पहले बामनिया-अमरगढ़ रेलवे ट्रैक के मध्य एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिलने पर बामनिया पुलिस मौके पर पहुँची। उक्त शव लगभग एक दिन पुराना लग रहा है, फ़िलहाल शव की पहचान पुलिस की पूछताछ में नागु भाभर निवासी रामपुरिया के रूप में होकर हम्माली का कार्य करता था बताया जा रहा है। सम्भवतः व्यक्ति किसी ट्रेन से गिरना प्रतीत हो रहा है। मामले में पुलिस घटना की जाँच कर रही है।