विद्यार्थीयो की मेहनत पर फिरा पानी, बारिश की वजह से नही हो पाया सांस्कृतिक आयोजन, बच्चे भी दिखाए दिए मायुस
माही की गूंज, खवासा।
आजादी का यह 75 वा वर्ष कई मायनो में एक अलग देश प्रेम की भावनाओ के साथ समर्पित होकर उत्साह और उमंग दिखाई दिया और यह अलोकिक परिदृश्य अमृत महोत्सव के रूप में उत्साहित एवं घर-घर तिरंगे के साथ इस पर्व को उत्सव के रूप में मनाकर खुशी का माहौल दिखाई दिया। प्रशासनिक स्तर पर भी इस बार आजदी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए कई तरह की तैयारिया की और स्थानीय निकाई एवं परिसर ही नही वरन् प्रत्येक कार्यालय एवं ग्राम व नगर को चाक-चोगन करने में कोई कसर नही छोडी।
इसी कडी में ग्राम खवासा के साथ क्षेत्र में घर-घर तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा भी एक एतिहासिक रूप से निकाली गई थी। वही 15 अगस्त पर मुख्य आयोजन को लेकर अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष कुछ अलग ही तैयारिया स्थानीय सभी शासकिय-अशासकिय स्कूली संस्थाओ के विद्यार्थीयो ने सांस्कृतिक कार्यकम में अपनी प्रस्तुतियो को प्रस्तुत करने हेतु तैयारिया की थी। परन्तु थोडी सी गंभीरता की कमी व बारिश में सारी की गई विद्यार्थीयो की मेहनत पर पानी फिर गया, वही प्रतिभाए सम्मान से वंचित रह गई क्योकी खवासा में ग्राम पंचायत द्वारा किया जाने वाला मुख्य आयोजन ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम को बारिश की वजह से निरस्त कर दिया गया।
निकली प्रभात फेरी
सुबह सभी स्थानीय स्कूलो के छात्र-छात्राए एवं जनप्रतिनिधियो के साथ गणमान्य नागरिक खवासा शा.उमावि पहुच कर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी शा.उमावि से बजरंगबली मंदीर होते हुए लौहार मौहल्ला, पाटीदार मौहल्ले के साथ मुख्य मार्ग से होथी हुई ग्राम पंचायत परिसर पहुची। जंहा नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमति गंगाबाई खराडी ने ध्वजारोहण किया,। तत्पश्चात तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान के बाद बारिश की वजह से स्थानीय मुख्य आयोजन निरस्त की घोषणा की गई। जिसके बाद छात्र-छात्राए मायुस होकर अपने घर व स्कूल चले गए। जिसके बाद ग्राम में, ग्राम पंचायत के जावाबदारो पर चर्चा करने लगे कि, जंहा देश में आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को विशेष तैयारिया की गई थी, परन्तु बारिश का मोसम होने के साथ ही प्रतिदिन रिमझिम बारिश हो रही थी, बावजुद ग्राम पंचायत ने अमृत महोत्सव के तहत उक्त मुख्य समारोह को गंभीरता पूर्वक नही लेते हुए बिना वाटर प्रुफ टेंट लगाकर अपनी कार्य की इतिश्री की गई। अगर नवनिर्वाचित कमिटी दलगत राजनिती व आपसी मतभेद नही रख इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एकमत से निर्णय लेकर कार्य करती तो, शायद बच्चो का उत्साह कम न होकर उनके चेहरे पर उदासी नही दिखती और 75 वां आजादी वर्ष का यह उत्सव पर्व में चार चांद लग जाते, पर ऐसा नही होकर गंभीरता की कमी के चलते व्यवस्थाओ के अभाव के साथ बारिश की वजह से आयोजन को निरस्त करना पड़ा।
एबीविपी ने भी किया ध्वजारोहण, पुलिस ने भी निकाली रैली
स्थानीय एबीविपी के कार्यक्रताओ ने भी स्थानीय बजरंग बली मंदिर पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। जंहा दिव्यांक भेरूलाल चन्द्रावत ने ध्वजारोहण किया, वही स्थानीय चौकी पर पदस्थ चौकी प्रभारी अशौक बघेल के साथ मय स्टाफ ने जब स्कूली छात्राओ की प्रभात फेरी निकल रही थी उसी दौरान सामने से पुलिस प्रत्येक हाथ में तिरंगा लेकर ढोल के साथ तिरंगा रैली निकाली।