माही की गूंज, मेघनगर।
मेघनगर रेलवे आरपीएफ थाने के कुछ दूरी पर पैदल पुल के पास में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। जो मेघनगर से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम अगराल निवासी बताया जा रहा है। जिसका नाम विजय पिता नारायण पंचाल है। शव दाहोद की तरफ जाते हुए ब्रिज के नीचे मिला है। उक्त युवक विजय कत्था फैक्ट्री में काम करता था। फ़िलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या के मामले की जांच में जुटी है।