माही की गूंज, खवासा
जिले की पारा चौकी पर चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थ रहे सब इंस्पेक्टर रमेश कोली ने आज थांदला थाने की खवासा चौकी के प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।
बतादे कि, पारा चौकी पर पदस्त रहे रमेश कोली ने लॉकडाउन के दौरान एक ग्रामीण को आवेश में आकर बेरहमी से पीटने का मामला घटना का विडिओ सोशल मीडिया पर सार्वजानिक होने के बाद सामने आया था, जिसके बाद श्री कोली को निलंबित किया गया था, जिन्होंने आज चौकी प्रभारी के रूप में खवासा चौकी का चार्ज लिया है।