माही की गूंज, खवासा।
बालू पिता कचरिया डामर निवासी नोगवा सोमला की सामान्य मृत्यु हो गई थी। मृतक का भारतीय स्टेट बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा था। एसबीआई शाखा खवासा ने परिवार को त्वरित बीमा लाभ देते हुए मृतक की पुत्री सपना डामर को 2 लाख रुपए त्वरित लाभ दिया। शाखा प्रबंधक सौरभ जैन के साथ सहायक प्रबंधक सुनील मीना, सहायक पुष्पेंद्र मीना व सुमित वरन्दानी, हीरालाल, कृष्णा, कुलदीप सिंह चुंडावत ने बीमित योजना के मीले लाभ के दस्तावेज देकर नोमिनी सपना डामर के बैंक खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए।