माही की गूंज, मेघनगर।
शुक्रवार और शनिवार के दिन नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम 2 दिन होने से भारी तादात में अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर जनपद में आए बहुत ही अच्छा माहौल रहा। 17 जून तक 42 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। इस प्रकार 18 जून शनिवार को नगर परिषद मेघनगर के 15 वार्डों के लिए शनिवार को 51 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। वहीं इससे पूर्व अब 15 वार्डों के लिए कुल 93 उम्मीदवार मैदान में है।
वार्ड क्रमांक 1 से कमला दिनेश, संतु राजेश, शायदा महेंद्र, ज्योति नटवर, अंजुला दिनेश। वार्ड क्रमांक 2 से रोशन बारिया, देवीशंकर राजेश, कमलेश भीमा, कलसिंह पीटर, ओमप्रकाश मेहताब, सुनील रामसिंह, सुनील कानजी, शांति उदयसिंह, रसिया थावरिया। वार्ड क्रमांक 3 से नसीम खान, अरुण ओहारी, अतुल गर्ग, दीपक व्यास, लाखनसिंह गोविंद, दिनेश करणसिंह, प्रेमलता मारु, राकेश माणकलाल, विश्वासराज जोशी। वार्ड क्रमांक 4 से अंजू मानीया, निर्मला गंगा, गीता प्रकाश। वार्ड क्रमांक 5 से अशोक चुन्नीलाल, अमित अनिल, संतोष नाथूलाल, अमित भंडारी, इकबाल रहीम, प्रकाश प्रजापति। वार्ड क्रमांक 6 से अली असगर, इमरान याकूब, पंकज बडोला, मेंहबूब इनाल, मोहम्मद शफी अब्दुल रहीम। वार्ड क्रमांक 7 से राजेश अहीर, जिया उल हक कादरी, लक्ष्मण चौहान, स्माइल सत्तार, मेंहबूब सुलेमान, सोहेल शेरानी, आंसमा मेंहबूब। वार्ड क्रमांक 8 से पन्नालाल धामनिया, कालू भूरा बसोड़, प्रेमसिंह बसोड़, दिनेश बारिया, रोहित दिलीप, राजा बसोड़, अजय प्रकाश, विनोद चंदू, मनीष मानसिंह। वार्ड क्रमांक 9 से तरन्नुम जाबिर, सुरता विजय, अमृता भाविक, माला मोहन, सुषमा राकेश, नेहा महेंद्र, स्मिता हितेश, गीता केवट, दक्षा दिलीप, श्वेता राजेंद्र, रक्षा कमलेश। वार्ड क्रमांक 10 से मेघा भानपुरिया, निर्मला शैतान, संध्या राजेश, प्रियंका सचिन। वार्ड क्रमांक 11 से रेखा राजेश, मीना मनीष, तरुणा सचिन, राखी राकेश, माया संदीप। वार्ड क्रमांक 12 से समता अनूप, आरिफा यूनुस, ललिता बंटी, सुमन शैलेंद्र, सीमा नीलेश, शर्मिला प्रमोद। वार्ड क्रमांक 13 से सुरती रमेश, लक्ष्मी सुनील, उषा विजन, मंगली राकेश, रमिला वसुनिया। वार्ड क्रमांक 14 से पूनमचंद वीरा, अनिल वीरा, राधेश्याम रत्ना। वार्ड क्रमांक 15 से रामसिंह वसुनिया, राजू डामोर, रमेश कालिया सकरिया, बहादुरसिंह हरसिंह, राजू हरसिंह, जोगी छगन ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
नामनिर्देशन के बाद उम्मीदवारों की सूची आते ही दोनों प्रमुख पार्टियां व निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने समीकरण नए स्तर से बनाने के लिए जुड़ गए हैं। अब 20 जून को इन नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होनी है उसके बाद सभी की निगाहें 22 जून को नाम वापसी की प्रक्रिया पर रहेगी।