Friday, 25 ,April 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

कड़ी निंदा नहीं, कठोर कार्रवाई की आवश्यकता | 101 किलोमीटर रतलाम-झाबुआ रोड को बनाने की कवायद शुरू | नवीन बेरागी की जादुगरीः कृषि भूमि पर बिना अनुमति काट चुका है कालोनी, निर्माण कार्य भी शुरू | लापता 6 बच्चे देर रात्रि में पुलिस को सह कुशल मिले | भाजपा को गालियां देने व जूते मारने वाले को ही भाजपा सरकार का संरक्षण | ईट से भरी ट्राली पलटी, बड़ी दुर्घटना टली | प्रभु येशु के अनूठे प्रेम को शिष्यों के पैर धोकर सेवा का संकल्प लिया | केबिनेट मंत्री भूरिया के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर | भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का गढ़ बनता जिला... | भगवान भाव का भूखा, हम सिर्फ पत्थर समझ कर पूज रहे है- पंडित मनीष भैया | कछुआ गति से चल रहा कार्य, 2 साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला जल जीवन मिशन योजना का लाभ | अभिभाषक अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष | कलेक्टर करती है नगर में लगे कैमरों से निगरानी, कौन क्या करता है सब पता है...? | पत्रकारों का आक्रोश, अम्बेडकर गार्डन में देंगे धरना | समाज में जीने के लिए परिवार का अपनाना आवश्यक | अज्ञात संक्रमण से बालक की मौतः जिम्मेदार मौन | तीन दिवसीय मायरा कथा का हुआ भव्य समापन, श्री राधिका के भजनों पर झूमे श्रोता | कमीशन का खेल, भ्रष्टाचार की रेलमपेल... कैसे स्कूल चले हम...? | ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का हुआ आयोजन | जन चेतना शिविर – एसपी ने दी जागरूकता |

पार्षद के चुनाव के लिए 15 वार्डों में कुल 93 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल
19, Jun 2022 2 years ago

image

माही की गूंज, मेघनगर।

        शुक्रवार और शनिवार के दिन नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम 2 दिन होने से भारी तादात में अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर जनपद में आए बहुत ही अच्छा माहौल रहा। 17 जून तक 42 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। इस प्रकार 18 जून शनिवार को नगर परिषद मेघनगर के 15 वार्डों के लिए शनिवार को 51 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। वहीं इससे पूर्व अब 15 वार्डों के लिए कुल 93 उम्मीदवार मैदान में है। 

        वार्ड क्रमांक 1 से कमला दिनेश, संतु राजेश, शायदा महेंद्र, ज्योति नटवर, अंजुला दिनेश। वार्ड क्रमांक 2 से रोशन बारिया, देवीशंकर राजेश, कमलेश भीमा, कलसिंह पीटर, ओमप्रकाश मेहताब, सुनील रामसिंह, सुनील कानजी, शांति उदयसिंह, रसिया थावरिया। वार्ड क्रमांक 3 से नसीम खान, अरुण ओहारी, अतुल गर्ग, दीपक व्यास, लाखनसिंह गोविंद, दिनेश करणसिंह, प्रेमलता मारु, राकेश माणकलाल, विश्वासराज जोशी। वार्ड क्रमांक 4 से अंजू मानीया, निर्मला गंगा, गीता प्रकाश। वार्ड क्रमांक 5 से अशोक चुन्नीलाल, अमित अनिल, संतोष नाथूलाल, अमित भंडारी, इकबाल रहीम, प्रकाश प्रजापति। वार्ड क्रमांक 6 से अली असगर, इमरान याकूब, पंकज बडोला, मेंहबूब इनाल, मोहम्मद शफी अब्दुल रहीम। वार्ड क्रमांक 7 से राजेश अहीर, जिया उल हक कादरी, लक्ष्मण चौहान, स्माइल सत्तार, मेंहबूब सुलेमान, सोहेल शेरानी, आंसमा मेंहबूब। वार्ड क्रमांक 8 से पन्नालाल धामनिया, कालू भूरा बसोड़, प्रेमसिंह बसोड़, दिनेश बारिया, रोहित दिलीप, राजा बसोड़, अजय प्रकाश, विनोद चंदू, मनीष मानसिंह। वार्ड क्रमांक 9 से तरन्नुम जाबिर, सुरता विजय, अमृता भाविक, माला मोहन, सुषमा राकेश, नेहा महेंद्र, स्मिता हितेश, गीता केवट, दक्षा दिलीप, श्वेता राजेंद्र, रक्षा कमलेश। वार्ड क्रमांक 10 से मेघा भानपुरिया, निर्मला शैतान, संध्या राजेश, प्रियंका सचिन। वार्ड क्रमांक 11 से रेखा राजेश, मीना मनीष, तरुणा सचिन, राखी राकेश, माया संदीप। वार्ड क्रमांक 12 से समता अनूप, आरिफा यूनुस, ललिता बंटी, सुमन शैलेंद्र, सीमा नीलेश, शर्मिला प्रमोद। वार्ड क्रमांक 13 से सुरती रमेश, लक्ष्मी सुनील, उषा विजन, मंगली राकेश, रमिला वसुनिया। वार्ड क्रमांक 14 से पूनमचंद वीरा, अनिल वीरा, राधेश्याम रत्ना। वार्ड क्रमांक 15 से रामसिंह वसुनिया, राजू डामोर, रमेश कालिया सकरिया, बहादुरसिंह हरसिंह, राजू हरसिंह, जोगी छगन ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

        नामनिर्देशन के बाद उम्मीदवारों की सूची आते ही दोनों प्रमुख पार्टियां व निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने समीकरण नए स्तर से बनाने के लिए जुड़ गए हैं। अब 20 जून को इन नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होनी है उसके बाद सभी की निगाहें 22 जून को नाम वापसी की प्रक्रिया पर रहेगी।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |