माही की गूंज, करवड़।
झाबुआ-रतलाम की सीमा पर स्थित माही धाम पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान विधि विधान से सम्पन्न हुआ। माही धाम पर तीन दिवसीय श्री राम मारुती यज्ञ किया गया। यज्ञ की पूर्ण आहुति के पश्चात आज कार्तिक स्वामी भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई और महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे माही धाम के आसपास के ग्रामीणों सहित घुघरी, रानीसिंग के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, देवेश व्यास, नरेंद्र सिंह झाला, गोपालदास बैरागी, संजय मेलिवार, मांगीलाल प्रजापत, सरपंच मनोहर मालिवाड सहित गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे।