माही की गूंज, खवासा।
कोरोना काल के बाद पहली बार हुई हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम कल घोषित हुआ। जिसमें जिले के परीक्षा परिणाम से बेहतर खवासा क्षेत्र का परीक्षा परिणाम रहा। यहां की सत्य साईं कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली दो बहने देविका व मुस्कान ने 10 वीं और 12वीं में जिले में शीर्ष स्थान पाया है।
सत्य साईं कान्वेंट स्कूल के संचालक राजेश व्यास ने बताया कि, संस्था की होनहार बहनों देविका ने कक्षा 10वीं में 500 में से 475 अंक प्राप्त किए हैं वही 12वीं की विज्ञान संकाय की मुस्कान ने 500 में से 471 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता का वरन संस्था का नाम भी रोशन किया।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य योगेश मोदी के अनुसार इस वर्ष 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर रहा। यहां 12वीं का 71.2 प्रतिशत व 10वीं का परिणाम 86.9 प्रतिशत रहा। संस्था में प्रतीक रजनीकांत पाटीदार 73.2 प्रतिशत व ईश्वर कटारा 70.2 प्रतिशत के साथ 12वीं में टापर रहे। 10वीं में राकेश महेश निनामा 81 प्रतिशत व टीकम प्रकाश मुणिया 78.6 प्रतिशत के साथ संस्था में शीर्ष स्थान पर रहे।
इसी प्रकार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा में 10वीं में यशोदा मानसिंह 84.4 प्रतिशत खुशबू शंकरलाल मेडा 80.4 प्रतिशत तथा 12वीं में खुशबू मानसिंग सिंगाड 66.6 प्रतिशत व पायल धरमसिंह गामड़ 66.6 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहे।
वहीं क्षेत्र की अन्य संस्था संत तेरेसा स्कूल व न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम भी इस वर्ष अच्छा रहा।
माही की गूंज परिवार की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं...।