माही की गूंज, मेघनगर।
भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पुलिस थाने के सामने बड़ी स्कूल के पीछे वाले प्रांगण में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। उक्त स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी साथ ही दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर में सर्जिकल, मेडिकल, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, मानसिक रोग आदि की विशेष चिकित्सक द्वारा नि:शुल्क जांच की जाएगी। सभी तरह के परीक्षण और लेबोरेटरी जांच और ब्लड डोनेट कैंप आदि आवश्यक दवाएं नि:शुल्क वितरित की जाएगी। उक्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन 19 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।