माही की गूंज, मेघनगर।
प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण अंचलों के साथ नगर क्षेत्र के लोग पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। पंडित महंत मुकेश दास व सुरेशचंद पूरणमल जैन द्वारा आकर्षक छले का सिंगार भी किया गया। इस अवसर पर श्री राम भक्त हनुमान जी की महा आरती समाजसेवी पप्पू भैया और परिवार ने विद्वान पंडितों के साथ की घंटी और शंख की गूंज के बीच की गई। महाआरती के बाद श्री जैन ने क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए नगर, जिले व प्रदेश वासियों को श्री राम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशेष रूप से उद्योगपति और समाजसेवी बृजेद्र चुन्नू शर्मा और राजेंद्र सिंह नायक भी फुटतालाब मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे थे। फुटतालाब में चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, श्रीमती सीमा जैन, राजेश रिंकू जैन, श्रीमती नीता जैन, जैकी जैन, कुमारी पूर्वा, कुमारी जूही, श्रीमती पूजा जैन और हार्दिक कोठारी द्वारा श्रीमती वीणा देवी जैन की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच की गई। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और युवा पहुंचे। सभी ने महाप्रसादी स्वीकार कर मंदिर में दर्शन लाभ लिया। शनिवार का दिन होने से मेघनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी हनुमान जन्मोत्सव लोगोंं ने बड़ेे ही धूमधाम से मनाया। मेघनगर में भी हनुमान जी के मंदिर पर भंडारे का आयोज हुआ। बल बुद्धि हनुमान जी महाराज श्रीराम दल अखाडा मेघनगर में आरती हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। कांटे वाले खेेेड़ापति हनुमान जी महाराज पर भी बड़े ही सुंदर आकर्षित चोला चढ़ाया और हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया। स्टेशन पर स्थित रंगीला हनुमान जी पर भी हनुमान जी के भंडारे का आयोजन किया गया। सभी जगह बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में पधारे और भक्त जनों ने प्रसादी ग्रहण की।