माही की गूंज, खवासा।
दुनिया के विघ्नहर्ता वीर हनुमान का जन्मोत्सव खवासा के साथ पूरे क्षेत्र में पूरी धार्मिक आस्था के साथ पूजा-अर्चना व हवन की आहुतियों के साथ मनाया गया।
खवासा में चमत्कारिक वीर हनुमान मंदिर पर मंत्रोच्चार के साथ एक कुंडीय हवन एवं साढ़े 12 बजे आरती के बाद विशाल महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन रखा गया। जिसमें खवासा एवं आस-पास के क्षेत्र के 8 से 10 हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की।
वहीं खवासा के खेड़ापति हनुमान मंदिर पर हवन पूजन के साथ महाआरती की गई। इसी प्रकार क्षेत्र में सभी हनुमान मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया।