माही की गूंज, खवासा।
आज हनुमान जयंती के अवसर पर खवासा के बाजना मार्ग पर स्थित मां रोग्या देवी मंदिर से सुबह करीब 9:15 बजे भगवा यात्रा निकाली गई। उक्त यात्रा खवासा के मुख्य मार्ग से होते हुए जैन मंदिर से हनुमान मंदिर होते हुए भगवा यात्रा पुनः रोग्या देवी मंदिर पहुंची, जहां यात्रा का समापन किया गया। उक्त यात्रा में बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।